A custom-made B777 aircraft, which will be used to fly the President, Vice President and the Prime Minister, is going to arrive from the US in India today, said government officials.The plane was scheduled to be delivered by aircraft manufacturer Boeing to Air India in August but the delivery was delayed due to technical reasons, the officials noted.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिका में तैयार विशेष विमान बोइंग 777 आज भारत की धरती पर उतरने वाला है. अमेरिका के राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन जैसे क्षमताओं से लैस इस विमान में कई खूबियां हैं. इस विमान का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी करेंगे. अभी तक पीएम एयर इंडिया-वन कॉल साइन से बोइंग-747 इस्तेमाल करते रहे हैं. जानिए इस विमान की खासियत
#PMModi #AirIndiaOne #PMModiSpecialPlane